Jio Phone Hard Reset, Jio Phone Boot Logo Reset

 आज मै jio मोबाइल के सभी model के boot key को बताने वाला हूं। मान लीजिए आपके पास कोई मोबाइल आता है जिसका आप flashing करना चाहते हो।


All lyf Jio phone boot key for flashing


Jio phone hard reset: जब से Reliance jio ने भारत में Jio phone launch किया है तब से जिओ ने यह दिख दिया है की एक साधारण से fechar phone में कितना कुुुछ किया जा सकता है । कभी कभी ऐसा होता है की हम आपने फ़ोन में password set करके भूल जाते है जो की एक बड़ा problem है। तो आपने password को हटाने के लीए हमे आपने फ़ोन को Hard reset करना पड़ता है। इस post में मैं आपको jio phone के 8 models का hard reset process बताने वाला हु, जिसमे शामिल है – jio phone F90m, jio phone F61f, jio phone F10Q, jio phone F41t, jio phone F101k, jio phone F120b. jio phone f30c, jio phone F271i इनमे सारे phone ko hard reset करना बहोत मुश्किल है, तो आप इस post के सारे steps को धयान से पढ़े जिससे की कोई step छूट ना जाए।

How to hard reset jio phone ?

Jio phone को hard reset करने के लिए आपको अपने फ़ोन का मॉडल जरूर पता होना चाहिए। आप अपने फ़ोन का बैटरी खोलके भी मॉडल पता कर सकते है। मॉडल पता चलने के बाद नीचे दिए गए पूरी प्रक्रिये को पढ़े उसमे हमने 8 मॉडल का tutorial दे रखा है।


Jio phone f90m How to hard reset

how to hard reset jio phone f90m: दोस्तो अब मैं बताऊंगा आप आपने jio phone f90m model कैसे Hard reset कर सकते है. इसके लीए आपको कौन कौन से Button press केेरना है कैसे क्या करना है सबकुुछ


  • सबसे पहेले अपने फ़ोन के Battery एक बार खोलके फिरसे आपने जगह पर बैठा दिहिए।
  • इसके बाद आप आप आपने फ़ोन के Up navigation button press करके power (लाल) button के माध्यम से आपने फ़ोन को न कर लीजिए, जिसके बाद आपके सामने एक Settings का चिन्ह आएगा।
  • अब आप आपके फ़ोन का Left selection key (जिसके ऊपर Jio लिखा होगा) को दबा कर रखे and Right Selection key ( जिसके ऊपर आपाको jio money का चिन्ह है) को एक बार press करके छोड़ दे।
  • अब आपके सामने कुछ लिखा आएगा, आपको आपने down navigation button को use करके नीचे आना है जहा आपको एक Option मिलेगा wipe data/factory reset करके, जिसके ऊपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने दो Option होगा Yes/No करके, जिसमे से आपको yes select करके OK press कर देना है।
  • ok press करने के बाद आपको कुछ देर के लिए रुक जाना है, जिसके बाद आपके सामने Reboot System now लिखा आएगा जिसके ऊपर आपको click कर देना ।
  • आपका फ़ोन को कुछ देर के लीए छोड़ दे, आपका फ़ोन अब automatic open हो जायेगा।


Jio phone F61f How to hard reset 

इससे पहेले मैंने बताया की आप अपने jio phone f90m model कैसे Hard reset कर सकते है. अब मैं बताने वाला हु की आप आपने jio phone F61f hard reset Kaise Kare.


  • सबसे पहेले आप आपने जिओ फ़ोन के battery को एक बार खोल के फिर से अपने जगह पर set कर दिजीए, जिससे की आपके jio phone सम्पूर्ण रूप से बांध हो जाएगा।
  • अब आपको आपने jio phone के call receiving button (Green Button) और अपने power (लाल) button को दबाके रखना है।
  • जब आपके फ़ोन के screen on हो जाए तब आप अपने power (लाल) button को छोड़ देना है लेकिन call receiving button (Green Button) को नही छोड़ना है, आप उसे पकड़के रखे।
  • इसके बाद आपके सामने एक त्रिकोण logo आएगा, जो आने के बाद आपको call receiving button (Green Button) को छोड़ देना है।
  • इसके बाद आप आपने फ़ोन के power button को एक बार press करे।
  • अब आपके सामने कुछ लिखा आएगा जिसमे आपको एक option मिलेगा wipe data/factory reset करके जिसे आपको select करने के बाद आपने फ़ोन का power button press करना है।
  • Power button को दबाने के बाद आपको दो option मिलेगा Yes/No करके, जिसमे से आपको Yes select करके power button फिरसे एक बार press करना है।
  • अब आपको थोड़ा TIme रुकना है जबतक Formating चल रहा है, अब formating रुकने के बाद आपके सामने reboot system now लिखा एक option आएगा जिसे आपको select करने के बाद फिर से power button को एक बार दबाना होगा।
  • आपका फ़ोन अब successfully Hard reset ho Gaya.


Jio phone F10Q How to hard reset j

jio phone F10Q hard reset kaise kare: दोस्तो अब मैं नीचे Step by step बताने वाला हु की आप आपने jio phone F10Q को कैसे hard reset कर सकते है, तो जानने के लिये आप इस post को पढ़ते रहिये…


  • पहेले आप आपने जिओ फ़ोन का battery एक बार खोलकर उसे फिर से जगह पर सेट कर दीजिए।
  • इसके बाद आप अपने फ़ोन के Up and Down दोनो navigation button एक साथ press करके रखिए और power(लाल) button को दबाके रखे।
  • जब Screen फ़िरसे on हो जाए तो तब आप power(लाल) button को छोड़ दीजिए, लेकिन आप फ़ोन के up and down navigation buttons को मत छोड़िए।
  • ईसके बाद आपके सामने चीनी भाषा में बहोत सारा text आएगा तब आप UP and down navigation को छोड़ दीजिए।
  • अब आप अपने फ़ोन के Right navigation key को 5 बार tap करने के बाद OK दबाए।
  • OK दबाने के बाद आपके सामने 4 option आएगा जिसमे से आपको 4 Number option को select करना पड़ेगा, जिसके लिए आपको आपने फ़ोन से right navigation button को 4 बार दबाना है। and ok press karna hai.
  • इसके बाद आप आपने फ़ोन के Left selection key (जिसके ऊपर Jio money का logo है) उसे एक बार दबाय।
  • आब आप थोड़ा देर रुकने के बाद मोबाइल फ़िरसे एक बार switch off हो जाएगा।
  • अब आप अपने फ़ोन के power button को press करके normally siwtch on kar लीजिए।
  • बस…all Done kow keep enjoy.


Jio phone f41t How to hard reset 

hard reset jio phone f41t:  jio phone f41t hard reset kaise kare,


  • सबसे पहेले आप आपने जिओ फ़ोन f41t मॉडल का battery एक बार खोलके फिर से लगा दीजिए।
  • आप आपने फ़ोन के Ok key और power key दोनो को एक साथ दबाके रखिए।
  • जब आपके फ़ोन का Screen on हो जाएगा तब आपको power button छोड़ देना है, लेकिन ok Button को नही छोड़ना है।
  • कुछ देर रुकने के बाद आपके सामने एक त्रिकोण चिंह आएगा, वह चिंह आने के बाद आपके फ़ोन से ok button को छोड़ दीजिए और power button को एक बार दबाये।
  • power button को एक बार दबाने के बाद आपको आपने screen के सामने बहोत सारा option आएगा, आपको आपने down navigation button को दबाते हुए नीचे Wipe data/factory reset option को select कर लेना है और power button को प्रेस करना है एक बार।
  • इसके बाद आपको दो option मिलेगा Yes/No, जिसमे से आपको “yes” select करना है और power button को एक बार press करना है।
  • आब आप कुछ second रुकना है, जिसके बाद आपको एक option मिलेगा Reboot system now, जिसे select करने के बाद power button 1 बार दबाना है।
  • तो अब आपका फ़ोन कुछ समय लेगा open होने में, और आपका फ़ोन successfully hard reset हो जाएगा।


Jio phone f101k hard resethard reset

hard reset jio phone f101k: अब मैं नीचे बताऊंगा की आप अपने jio phone f101k hard reset कैसे कर सकते है…..


  • पहेले आप अपने jio phone f101k का battery open करके फिर से लगा लीजिए, जिससे की आपका फ़ोन पूरी तरह power off हो जाएगा।
  • आप आपको अपने फ़ोन के 1 key and power key को एक साथ press करके रखिए, जब आपके सामने आपका screen on हो जाएगा तब power key को छोड़ देना है, लेकिन याद रखे आपको 1 key को नही छोड़ना।
  • कुछ देर रुकने के बाद आपको अपने screen पे एक त्रिकोण चिंह आएगा, तब आपको अपने फ़ोन के 1 key को छोड़ देना है और power button को एक बार दबा देना है।
  • अब आपके सामने एक नया scrreen आएगा, जिसमे एक जगह आपको wipe data/factory reset लिखा होगा, जिसे आपको select करके power button को एक बार press करना है।
  • power button को दबाने के बाद आपको दो option मिलेगा Yes/No जिसमे से आप “Yes” select करके फ़िरसे एक बार power button को दबाना है।
  • इसके बाद आप थोड़ा time इंतेज़ार कीजिए जब तक आपके समने कोई नया screen नही आता, जब आपके सामने नया screen आएगा तब आपको एक option मिलेगा जिसमे लिखा होगा “Reboot system now” उसे आपको select करके power on key को एक बार दबा देना है।
  • अब आपका Jio phone hard reset successful गया, आप थोरे देर wait कीजिए इतने में आपका फ़ोन on हो जाएगा।


How to hard reset jio f120b

hard reset jio f120b: कैसे आप jio phone f120b hard reset कर सकते है, कैसे phone lock हटा सकते है में वह नीचे step by step समझने वाला हुु।


  • पहेले अपने jio phone f120b का battery open कीजिए और फिर से लगा दीजिए, जिससे आपका फ़ोन पूरी तरह से power off हो जाएगा।
  • अब आपको अपने जिओ फ़ोन के * key and power key को एक साथ press करके रखना है, जब आपके phone का screen on हो जाएगा तब power button छोड़ देेंना है, लेकिन आप * key को मत छोड़िये।
  • जब आपके सामने एक नया screen open होगा तब आप * key को छोड़ दे, आपको नीचे एक option मिलेगा जिसपे लिखा होगा Wipe data/factory reset उस option को select करके आपको अपने फ़ोन का power button एक बार दबाना होगा।
  • power button को एक बार दबाने के बाद आपके सामने दो option आएगा Yes/No जिनमे से आपको “Yes” select करना है और अपने फ़ोन से power button एक बार press करना है।
  • power button press करने के बाद Formating सुरु हो जाएगा, जबतक Formating चल रहा है तब तक आपको कुछ भी प्रेस करना है, जब formating complete जाएगा तब आपको एक option मिलेगा “Reboot system now” जिसे आपको select करके फ़ोन का power button एक बार press करना है।
  • अब आपका फ़ोन चालू होने में कुछ समय लग सकता है तब तक आप wait कीजिए आपका फ़ोन hard reset complete हो जाएगा और फ़ोन lock भी हट जाएगा।

Jio Phone hang boot logo


Jio phone f30c hard reset

Jio phone F30c kaise hard reset kare. इसे आप एकदम proper तरीके से कैसे Hard reset कर सकते है वह जानने के लिए नीचे का हर step अच्छे से and ध्यान से पढ़े।


  • सबसे पहेले आप अपने jio phone F30c model का Battery एक बार open करके फिर से लगा दीजिए.
  • अब आप अपने फ़ोन का Up navigation key and power key को एक साथ दबाये
  • जब आपके फ़ोन का स्क्रीन on हो जाएगा तब आप power key को छोड़ दीजिए, लेकिन आपको ध्यान रखना है की आप up navigation key को ना छोड़े.
  • अब आपके सामने KaiOs Recovary mode आएगा तब आप अपने फ़ोन का up navigation बटन छोड़ दीजिए.
  • इसके बाद आपको अपने screen में एक option मिलेंगे जिसमे लिखा होगा “Wipe data/factory reset”, जिसे आपको select करके power buttton को एक बार press करना है.
  • Power Button ko press करने के बाद आपके सामने एक और नया Screen आएगा, जहा आपको दो option मिलेगा Yes/No, जिसमे से आपको yes select करना है और power key को एक बार press करना है.
  • अब आपका फ़ोन Formating होने में थोड़ा time लेगा, formating पूरा होने के बाद आपको एक option मिलेगा “Reboot system now” जिसे आपको select करने के बाद power button को फिर से press करना है
  • Done ! अब आपका Phone Successfully hard reset हो गया….. थोड़ी देर wait करे कुछी देर में आपका phone चालू हो जायेग, इसमे थोड़ा time भी लग सकता है अगर आपका फ़ोन थोड़ा पुराण है तो, लेकिन इसमे घबराने की कोई बात नही.

Jio phone F271i How to hard reset 

दोस्तों पहले मैन इस Jio phone F271i hard reset का कोई प्रक्रिया इस पोस्ट में नही डाला था, लेकिन आप मे से एक दोस्त ने मुझे बोला की उन्हें इस model का कोई भी tutorial कही भी नही मिल रहा। तो मैन सोच की इस model का भी एक tutorial इस पोस्ट के साथ add कर दु। इसमे मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपने Jio phone F271i को कैसे hard reset कर सकते है।


  • अपने फ़ोन का back cover निकाल ले
  • फिर बैटरी को भी फ़ोन से अलग करे
  • बैटरी को फिर से फ़ोन में लगाए
  • अब अपने फ़ोन के power (red) button को और left option button (जिसके ऊपर jio money का logo है) दोनों को एक साथ दबाना है
  • आपके सामने screen चालू हो जाने के बाद आपको दोनो button छोड़ देना होगा
  • आपके सामने बहुत सारा option आएगा जिनमे से आप Wipe data factory reset को चुन लीजिये और power (red) button को एक बार दबा दीजिये
  • Power button को PRESS करने के बाद आपको YES और NO का दो option मिलेगा, आपको Yes select करके power key एक बार दबाना होगा
  • अब आपको 5-6 sec के आसपास wait करना है, जिसके बाद आपको Reboot system now का option मिलेगा जिसे आपको select करके red button को दबाना हैं
  • ये सब complete हो जाने के बाद आपका फ़ोन open होने में थोड़ा टाइम लेगा तब तक आपको wait करना है
  • जब फ़ोन संपूर्ण रूप से चालू होगा टैब screen lock अपने आप हैट जाएगा

Conclusion

आपको यह Post पड़ने के बाद समझमे आ गया की आप अपने jio phone की इन 8 models को कैसे hard reset कर सकते है अगर अभी भी आपको इसके सम्भान्दित किसी भी प्रकार का समस्सया या सुझाव हो तो मुझे comment में ज़रूर बताना मैं उसका समाधान जरूर करूँगा….

Post a Comment

Welcome To My Website Please Subscribe my channel " Sahil Free dish"

Previous Post Next Post