महंगा हुआ रिलायंस जिओ का यह पॉपुलर पर प्लान अब देने होंगे ज्यादा पैसे
महंगा हुआ रिलायंस जिओ का यह पॉपुलर पर प्लान अब देने होंगे ज्यादा पैसे
टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जिओ भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया मुकाबले में आमतौर पर सस्ते प्लांस्पेस करता रहता है हालांकि इस बार अलग कदम उठाते हुए कंपनी ने अपनी एक वीआईपी पैक की कीमत में बहुत बड़ी बढ़ोतरी की है.
जिओ अपने ₹222 कीमत वाले डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी बैग की कीमत में बढ़ोतरी की है इसे कुछ महीने पहले पेश किया गया था इस प्लान की कीमत अब वहां पर ₹255 हो गई है यानी कि ₹35 की बढ़ोतरी इस पैक में की गई है
यह प्लान आपको मौजूदा प्लान के लिए ऐड ऑन पिक है इसमें 1 साल के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन मिलता है हालांकि इसे चलाने के लिए यूजर के अकाउंट में देश वॉयस कॉलिंग प्लान एक्टिवेट ऐड होना जरूरी है और इस पल को जियो ने और भी ज्यादा महंगा कर दिया है