क्या लड़कियों के नंबर प्राप्त करने का कोई तरिका नहीं है ? - बनायें अपने नाम की रिंगटोन

 

बहुत लोग अपने नाम की रिंगटोन (Naam Ki Ringtone) बनाना चाहते हैं, माय बिग गाइड पर काफी लोग पूछते हैं कि अपने नाम की रिंगटोन (Name Ringtone) कैसे बनाते हैं ? तो आपको बता दें कि अपने नाम की रिंगटोन (Naam Ki Ringtone) बनाना बहुत आसान है, आईये जानते हैं कैसे अपने नाम की रिंगटोन (Name Ringtone) बनायी जाती है और डाउनलोड की जाती है

बनायें अपने नाम की रिंगटोन - Banaye Apne Naam Ki Ringtone


  • अपने नाम की रिंगटोन (Name Ringtone) आप केवल बस 10 सेकंड में बना सकते हैं, इसके लिये आपको बस ये करना होगा -
  • गूगल पर या अपने ब्राउजर मे एड्रेस बार में www.fdmr.me टाइप कीजिये
  • नाम की रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए बस यहां दिए गए सर्च बॉक्स में अपना पहला नाम डालना है और search पर क्लिक करना है। 
  • इससे वेबसाइट पर मौजूद आपके नाम की सारी रिंगटोन आ जाएँगी । 
  • उदााहरण के लिये आपने "Abhimanyu" सर्च किया तो आपको कुछ इस तरह की रिंगटोन प्राप्‍त होगी 
  • mister abhimanyu ji abhi please pick up the phone
  • Mister Abhimanyu ji pick up the phone name ringtone
  • Abhimanyu please pick up the phone someone is calling you 
  • Abhimanyu kumar ji pick up the phone
  •  बस अब किसी भी रिंगटोन के नाम पर क्लिक कीजिये
  • फिर Download बटन पर क्लिक कीजिये, रिंगटोन डाउनलोड हो जाएगी ।

व्हाट्सएप का इतिहास

याहू में अपनी नौकरी छोड़ने के बाद 2009 में व्हाट्सएप की स्थापना ब्रायन एक्टन और जान कौम ने की थी।

व्हाट्सएप की कहानी तब शुरू हुई जब उन्होंने दुनिया की यात्रा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। लेकिन जल्द ही उनकी बचत डूबने लगी और उन्हें फेसबुक पर नौकरी के लिए आवेदन करना पड़ा, जो योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं करता था। वे काफी निराश थे, लेकिन इस असफलता ने उन्हें अपने जीवन की एक नई यात्रा शुरू करने के लिए प्रेरित किया – और इस यात्रा का नाम व्हाट्सएप था।

यात्रा की शुरुआत आसान नहीं थी, लेकिन कई अन्य सफल उद्यमियों की तरह, उन्होंने अपना रास्ता प्रशस्त किया। कोउम ने iOS एप्लिकेशन विकसित करने में सफलता हासिल की और 24 फरवरी 2009 को कैलिफोर्निया में ‘व्हाट्सएप इंक’ का निर्माण किया

उन्होंने इसे व्हाट्सएप ’नाम दिया क्योंकि यह इस एप को बनाने के बाद सबसे पहले उनके दिमाग में यही नाम आया।
आजकल गूगल करने पर Girls WhatsApp Number जैसी साइट बहुत मिलती है, आप इस लेख को पढ़ रहे हैं, तो आप भी यही सर्च करने आये होंगे, दोस्तों क्या आपको पता है, की गूगल पर गर्ल का व्हाट्सप्प नंबर बताने वाली जितनी भी वेबसाइट है, उनमे से अधिकतर फेक है, क्युकी असल में यह संभव ही नहीं है, मैंने इंटरनेट पर देखा ही, कुछ लोग यह सर्च करने की कोशिश करते हैं, की हमे इसकी जानकारी मिल जाएगी, लेकिन जब यह जानकारी खुद गूगल के पास नहीं होगी, तो वो आपको ये जानकारी कहाँ से देगा, ऐसे में अगर आपको गूगल पर गर्ल का नंबर, गर्ल का व्हाट्सएप नंबर चाहिए, तो इसके लिए कोई असली तरीका ढूंढिए , इंटरनेट पर आपको जो भी कांटेक्ट नंबर मिलेंगे, वो सब पर विस्वास करना और अपने फ़ोन में सेव करना केवल समय की बर्बादी मात्र है, ऐसे में मै आपको यह ध्यान दिलाना चाहता हूँ, की आप इन सब चककर में ना पड़े, और किसी रियल तरीके को फॉलो करे।

आखिर गूगल पर फ़र्ज़ी वेबसाइट का बोलबाला क्यों है?


यह भी काफी अच्छा सवाल है, देखिये गूगल एक सर्च इंजन है, वो कोई कंटेंट नहीं बनाता ऐसे में गूगल पर जितनी भी वेबसाइट काम करती है, उन सभी वेबसाइट को चलाने वाले लोग ही कंटेंट डालते हैं, अब वो आपके सर्च को स्टडी करके कोई लेख लिखते हैं, और यही आपके साथ भी होता है, अब आप ही सोचिये, की क्या कोई लड़की आपने नंबर गूगल पर अपलोड करेगी, अगर आपको लगता है, की हाँ वो कर सकती है, तो आप गलत है, इंटरनेट पर आपके जैसे करोड़ो लोग विजिट करते हैं, अगर कोई अपना नंबर यहाँ वायरल कर देता है, तो उसका दुरूपयोग होने की भी सम्भावना है, ऐसे में केवल यह सोचना की हमने जो सर्च किया है, वो बिलकुल सही होगा, और अगर हम लड़की का व्हाट्सएप नंबर ढूंढ रहे हैं, तो हमे वह मिल जाएगा, यह बिलकुल गलत और निराधार है। ऐसे में मुझे उम्मीद है, की इस लेख को पढ़कर आप ये समझ गए होंगे, की इंटरनेट पर लड़कियों के व्हाट्सएप नंबर रियल नहीं होते , यह बस लोगो को बेवकूफ बनाने के लिए लिखा जाता है, हम चाहते तो आपके लिए भी कुछ फ़र्ज़ी नंबर अपलोड कर सकते थे, लेकिन हमे लगा, की कब तक आप इन फ़र्ज़ी जानकारी को पढ़ते रहेंगे, ऐसे में हमारा भी आपके लिए कुछ कर्त्वय है, इसीलिए मैंने यह लेख लिखा , हो सकता है टाइटल में जो लिखा हो, वो आपको ना मिला हो, या आप जो ढूंढने के लिए यहाँ आये हो, वो भी आपको नहीं दिखा हो, लेकिन यकीन मानिये यहां पर जो जानकारी दी गयी है, वो बिलकुल आपके काम आएगी।

Indian Girl WhatsApp Number

Indian Girl WhatsApp Phone Number ऊपर की जानकारी से आपको काफी कुछ समझ में आ गया होगा, अब मुझे उम्मीद है, की आप इन सब चक्कर में ना पड़ेंगे, और ना ही ऐसे कीवर्ड गूगल पर सर्च करेंगे, क्युकी ऐसे कीवर्ड सर्च करने पर भी आपको सही जानकारी नहीं मिलने वाली, आप जितना भी समय लगाएंगे, केवल आपके पास गलत इनफार्मेशन ही आएगी, लेकिन आप इस वेबसाइट पर आ गए हैं, तो मुझे लगा, की मेरा कर्तव्य है, की मै आपको सही जानकारी पहुचाओ, और मैंने बिलकुल सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश की है, लेकिन अगर आपको लगता है, की मुझसे कोई गलती हुई है, या इस जानकारी में कुछ कमी है, तो आप बे फ़िक्र होकर हमे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं, आपके द्वारा लिखी गयी कमेंट में जानकारी को हम जरूर गंभीरता से लेंगे, और फिर इस लेख में नई जानकारी भी अपडेट करेंगे।


Install Download 

WhatsApp Number FAQ

क्या लड़कियों के नंबर प्राप्त करने का कोई तरिका नहीं है ?



देखिये, मै ये नहीं कह रहा की लड़कियों या लड़को के नंबर प्राप्त नहीं किये जा सकते हैं, लेकिन सवाल ये है, की आप ऐसा क्यों करना चाहते हैं, क्या आपको लगता है की किसी का नंबर पा लेने से आप उस व्यक्ति से बात कर पाएंगे, अगर आपको लगता है तो मै आपको बता दूँ, की ऐसा संभव नहीं है, इसीलिए अगर आप गूगल पर लड़कियों का व्हाट्सएप नंबर सर्च कर रहे हैं, और इसमें समय बर्बाद कर रहे हैं, तो यह केवल बेकार की चीज़ है, और इससे आपकी कोई भी मदद नहीं होने वाली, ऐसे में इस आर्टिकल को लिखने का मेरा यही उद्देश्य है।

Post a Comment

Welcome To My Website Please Subscribe my channel " Sahil Free dish"

Previous Post Next Post