मस्जिद - खदरा लखनऊ पहुंचे मोहसिन रजा कर्बला में रह रहे लोगों को हटाने के लिए निर्देश साथी गंदगी पर भी उठाए सवाल

 मस्जिद  खदरा लखनऊ पहुंचे मोहसिन रजा कर्बला में रह रहे लोगों को हटाने के लिए निर्देश साथी गंदगी पर भी उठाए सवाल


लखनऊ खदरा में सिया कॉलेज के पास स्थित कर्बला जहां पर काफी समय से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है साथी वहां पर अपने पूरे परिवार के साथ  रह रहे हैं

 आज 18 मार्च 2021 कर्बला पहुंचे बीजेपी के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा उन्होंने अचानक कर्बला के चारों तरफ निरीक्षण किया और पाया कि यहां पर कर्बला की  इमारतें जो कि पुराने जमाने से बनी हुई है वह जर्जर हो चुकी है साथी यहां पर कुछ लोग उन्हीं पुरानी जर्जर इमारतों में रह रहे हैं



मोहसिन रजा ने यहां रह रहे कर्बला के पुराने जर्जर इमारतों में लोगों को नोटिस भेजने के आदेश दिए साथी जल्द से जल्द खाली कराने को भी कहा

मोहसिन रजा का गुस्सा सातवें आसमान पर जब देखा कर्बला के सिया कॉलेज के तरफ वाले गेट पर अंदर की तरफ कूड़े का ढेर और वहीं पर गेट के जस्ट बगल में बना एक 500 स्क्वायर फीट में मकान जिसका दरवाजा गेट के बाहर रोड की तरफ भी खुला दिखाई पड़ता है वहीं पर जो उस बने मकान का दरवाजा कर्बला के गेट के अंदर भी बना हुआ है इस पर मोहसिन रजा ने इस बने हुए मकान मालिक को नोटिस भेजने का आदेश दिया




खैर मोहसिन रजा ने आज जो कुछ भी किया एक तरह से देखा जाए सही किया क्योंकि जर्जर भवन वहां पर हो गए हैं जो मस्जिदें हैं वह जर्जर हो चुकी हैं वहां पर जो भी लोग हैं जो देखभाल कर रहे हैं कर्बला की उनकी जिम्मेदारी बनती है किसी प्रकार की गंदगी ना रहे किसी प्रकार का अतिक्रमण ना रहे और किसी प्रकार के बाहरी लोग वहां पर अपना निवास स्थान ना बनाएं क्योंकि कर्बला कि अगर देखा जाए तो चारों तरफ से बहुत सारे लोगों ने मकान बनवाए हैं जो कि कर्बला के अंदर तक और मकानों की पहुंच स्पीकर मोहसिन रजा ने अपनी बात रखी और वहां पर जाकर निरीक्षण किया और सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए बहुत अच्छी बात है सरकार की यह पहल अच्छी है

आइए हम कर्बला के बारे में आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां बताते चलें

 कर्बला में आने वाले सभी लोगों की मन की मुराद पूरी होती है कर्बला एक ऐसी जगह है जहां पर आप जाकर सुकून महसूस करेंगे कर्बला में काफी सारे पेड़ लगे हुए हैं वहीं पर आपको मस्जिद में मिल जाएंगे गार मिल जाएगा और वहीं पर एक जिन्नात वाली मस्जिद भी है जहां पर आप सच्चे दिल से अगर कोई भी दुआ मांगते हैं वह पूरी होती है

 यह जो मैंने कर्बला के बारे में 1 लाइन में अपनी बात रखी है यह बात बहुत कह रही है और यह सारी चीजें हमारे ऊपर भी लागू होती है क्योंकि कर्बला एक ऐसी जगह है जहां पर मैं खुद जाकर रोज 5 से 10 मिनट खाली टाइम होने पर इससे ज्यादा भी हो जाता है बैठता हूं  मजे की बात यह है और एक श्रद्धा है एक विश्वास है मानो तो देव नहीं तो पत्थर कर्बला पर मैं आज पिछले सात-आठ सालों से जाता हूं और दुख हुआ सुख हुआ सारी बातों को वहां पर रखता हूं और हकीकत यही है कि मन की मुराद वहां पर पूरी होती है अगर आप सच्चे मन से सच्ची श्रद्धा से जाते हैं







Post a Comment

Welcome To My Website Please Subscribe my channel " Sahil Free dish"

Previous Post Next Post