प्रोजेक्टर क्या है (What is Projector Explain in Hindi)

प्रोजेक्टर क्या है (What is Projector Explain in Hindi)

दोस्तों आज हम आपको प्रोजेक्टर क्या है (What is Projector Explain in Hindi) के बारे में महत्वपूर्ण जानकरी देने का प्रयास करेंगे| क्या आप जानते है की प्रोजेक्टर क्या काम करता है तथा इसके प्रकारों के बारे में आज हम आपको बताने वाले है



प्रोजेक्टर क्या है What is Projector

प्रोजेक्टर क्या है (What is Projector)

प्रोजेक्टर कैसे कार्य करते हैं

DLP (Digital Light Processing) Projector:-

LCD (Liquid Cristal Display) Projector:-

LED Projectors:-

Projector कैसे लगाएं अपने कंप्यूटर में
प्रोजेक्टर एक output device है यह computer Hardware का एक महत्वपूर्ण अंग है प्रोजेक्टर हमे सफेद स्क्रीन या किसी दीवाल पर computer के Screen पर हो रहे कार्यों को दिखाता है जैसे आप computer में MS Word या Power Point , excl पर कोई भी कार्य कर रहे है तो आप Projector की मदद से बड़ी स्क्रीन पर देख सकते है ये Light Projection के आधार पर कार्य करता है यह लाइट को किसी दीवार या सफेद screen पर प्रोजेक्टर का प्रकाश डाला जाता है प्रोजेक्टर क्या है (What is Projector) अगर आप नही समझे तो इसका सबसे अच्छा उदाहरण है जब आप सिनेमाघर में जाते है तो आप प्रोजेक्टर की मदद से फ़िल्म को बड़ी स्क्रीन पर देखते है| प्रोजेक्टर का इस्तमाल आप किसी प्रेजेंटेशन के लिए और क्लासरूम में किसी subject को समझाने के लिए प्रोजेक्टर का इस्तमाल किया जाता है इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है की यह छोटी से छोटी img को बड़ा करके हमे दिखाता है DLP (Digital Light Processing) Projector इस प्रोजेक्टर में Small Microscopic Mirror की बनी चिप का प्रयोग किया जाता है यह आपको शॉर्प इमेजेज देता है और इसका Response Time भी अच्छा है साथ ही DLP में 3D Output की क्षमता होती है  LCD (Liquid Cristal Display) Projector LCD प्रोजेक्टर में  लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले का प्रयोग किया जाता है  और इसमें  Moving Parts नहीं होते इसके साथ ही यह सस्ते होते है इसमें  अच्छा सेचुरेशन, कम नॉइज मिलता है| LED Projectors इस प्रोजेक्टर में Small LED का इस्तेमाल किया जाता है यह हमे अच्छी पिक्चर Quality  देती है साथ ही कम बिजली  लेता  है  इनका जीवनकाल 20,000 घण्टे से ज्यादा का होता है। लेकिन अन्य प्रोजेक्टर के मुकाबले इनकी ब्राइटनेस क्षमता ज्यादा होती  है



Post a Comment

Welcome To My Website Please Subscribe my channel " Sahil Free dish"

Previous Post Next Post